डीएम ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक, नदारद अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की और सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल को संवेदनशीन स्थानों पर अतिरिक्त मशीने तथा साइनेज लगाने के निर्देश दिए। लामबगड में पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा जो सडकें बंद हैं उनको जल्द से जल्द खोलने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। साथ ही कहा कि जिन विभागों के आवश्यक संसाधनों की कमी है वे तत्काल सूचना दें। जल संस्थान को मौके की स्थिति के हिसाब से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देष दिए। वहीं एनपीसीसी के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि 15 जून से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले की 33 सड़के आज बंद हैं वहीं जल संस्थान की 51 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी जो आज सुचारू हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ बद्रीनाथ रमाकान्त तिवारी, एसपी श्वेता चौबे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, प्रभारी सीएमओ उमा रावत सहित सभी संबंधित विभागों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब - संजय कुंवर

सावन का पहला सोमवार बदरीपुरी में मौसम खुशगवार,आदि केदारेश्वर महादेव शिवालय में भक्तों का लगा तांता रिपोर्ट,,संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सावन मास के पहले सोमवार के चलते आज बदरी पुरी में भी चहल पहल देखी गई, धाम में तप्त […]

You May Like