गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनपद में 73वें गणतंत्र दिवस कोविड-19 के चलते सादगी के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ध्वजारोहण किया। वहीं पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा हमारे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का आजादी पाना ही उद्देश्य नही था बल्कि देश में व्यवस्था बनाने का भी संकल्प था जो भारतीय संविधान से प्रशस्त हुआ। जिलाधिकारी ने संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को स्मरण करने का दिन है। जिन्होंने देश को सबसे बड़ा संविधान दिया है। संविधान ने जहां हमें अधिकार दिए है वहीं मौलिक कर्त्तव्य भी दिए हैं,जिसका हम सबको पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कहा कि पिछले दो साल एवं आने वाला समय हम सबके लिए चुनौतिपूर्ण है। चूंकि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में 14 फरवरी को प्रदेश भर में निर्वाचन होने है। इसलिए कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों को अपनाया जाए। निष्पक्ष व निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें। ताकि हम मजबूत लोकतंत्र अपने देश को दे सकें।
वहीं जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया । जिसमें राजेंद्र खोलिया प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ, राजेंद्र सिंह रौतेला प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर, सुनील डबराल कॉन्स्टेबल, विक्रम लखेड़ा कॉन्स्टेबल, माहेश्वर कॉन्स्टेबल, विजय चौहान फायरमैन, दिगम्बर उनियाल उप निरीक्षक, बख्तावर सिंह,हेड कॉन्स्टेबल, राजबीर सिंह नेगी संग्रह अमीन, उमराव सिंह उप निरीक्षक एसडीआरएफ शामिल है।वहीं स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा, जल संस्थान व जलनिगम द्वारा अपने-अपने विभाग की झांकियां निकाली गयी। जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसपी श्वेता चौबे ने अपने सम्बोधन में सभी को राष्ट्र पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस त्याग, बलिदान व संघर्ष के साथसाथ संवैधानिक लोकतंत्र के प्रवेश की तिथि की भी याद दिलाता है। यह प्रतीक हमारी गणतंत्र व आजादी का है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहने, तथा सोशल दूरी का अनुपालन करें।

इस अवसर पर सीडीओ वरुण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी,अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, सीएमओ डॉ एसएस कुड़ियाल,एसडीएम कमलेश मेहता,मुख्य कोषाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

गणतंत्र दिवस पर कलम क्रांति गोपेश्वर द्वारा वर्चुअल काव्य पाठ आयोजित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलम क्रांति साहित्यिक मंच गोपेश्वर, चमोली द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के विभिन्न कवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंच की श्रेष्ठ कवयित्री ज्योति बिष्ट द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि […]

You May Like