गोपेश्वर : रक्तदान महादान है। यदि आप पूरी तरह स्वस्थ हैं तो मानवता की सेवा हेतु इस पुनीत कार्य के लिए रक्तदान अवश्य करें। यह बात जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को रक्तदान पखवाडे के अन्तर्गत जिला अस्पताल गोपेश्वर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभांरभ करते हुए कही। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के साथ ही जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वयं भी रक्तदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। सभी स्वस्थ लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में अपना योगदान करें। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस खाती ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी, 27 सितंबर को महिला बेस अस्पताल सिमली और 30 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान हेतु अरोग्य सेतु एप या www.eraktkosh.in पर अपना पंजीकरण करें। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, एएनएम, आशा कार्यकत्री मौजूद रही।