25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम करेंगे नए मतदाताओं को सम्मानित

Team PahadRaftar

चमोली जिले में आगामी 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होंगे। खेल मैदान में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं को मतदाता की शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम जिलाधिकारी के फेसबुक पेज व इंस्टाग्राम तथा स्वीप के फेसबुक पेज,गूगल मीट के माध्यम से प्रातः 11 बजे से लाईव प्रसारण देखा जा सकेगा। तत्पश्चात खेल मैदान में वोट करेगा चमोली का संदेश मानव श्रृंखला के माध्यम से दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात खेल मैदान गोपेश्वर से जिलाधिकारी द्वारा डेमोक्रेसी रन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन स्लोगन, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जाएगी। गोपेश्वर बाजार में संकल्प पत्र हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पीजी कालेज गोपेश्वर में होगी। 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पन्न होंगे। तथा लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने के लिए सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Next Post

पठानकोट आतंकी विस्फोट के साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में उत्तराखंड से चार गिरफ्तार

पठानकोट आतंकी विस्फोट के साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में उत्तराखंड से चार गिरफ्तार देहरादून: पंजाब के पठानकोट और लुधियाना में आतंकी विस्फोट के साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने के मामले में एसटीएफ ने उत्तराखंड से चार आरोपियों को ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के […]

You May Like