डीएम व एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारियों की ब्रीफिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Team PahadRaftar

मतदान करना आपका धर्म है, लोकतंत्र का यह सबसे बडा पर्व है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिसअधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण संचालन हेतु चमोली पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम्नेजियम हाल में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा चुनाव ड्यूटी/व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग ली गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए सभी को उचित कॉरडिनेशन के साथ काम करने के निर्देश दिय
गये। उनके द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है। ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। बूथों पर बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए।

चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे तथा बिना किसी के दबाव में आये सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी सम्बन्धित सैक्टर पुलिस अधिकारी / सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत अवगत कराएंगे।
मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाईल फोन व कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाने देंगे।
कोई भी व्यक्ति बूथ पर ऐसा कोई व्यवधान उत्पन्न करेगा, जिससे मतदाता को वोट डालने में परेशानी हो तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत समस्त मतदाताओं को अनिवार्य रुप से मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु निर्देशित करेंगे तथा भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का प्रत्येक दशा में पालन कराएंगे।
मतदान केन्द्र प्रवेश द्धार पर महिला एंव पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाईन लगवायेगें।
किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था सबंधी समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार पुलिस,अर्धसैनिक बल, वन विभाग,होमगार्डस व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है, पूरे जनपद की तीन विधानसभाओं को 17 जोन, 107 सैक्टर में विभाजित किया गया है, इस बार तीनों विधानसभा बदरीनाथ,थराली व गैरसैंण) में कुल 568 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में कुल 10 फ्लाईंग स्क्वाड टीमें, 11 स्टेटिक सर्विलांस टीमें, 09 क्यूआरटी टीमें व 07 अन्तर्जपदीय बैरियर स्थापित किये गये हैं जिसमें आवश्कतानुसार सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है ।

Next Post

जिले के दोनों विधानसभाओं के लिए 343 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जनपद की दोनों विधान सभाओं की 343 पोलिंग पार्टियों को बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा परिसर अगस्त्यमुनि से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज […]

You May Like