डीएम और एसपी ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण

Team PahadRaftar

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु डिग्री कालेज में बनाये गए मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न,पारदर्शिता व सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना केंद्र में बैरिकेडिंग,सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर ली जाय। तथा मीडिया सेंटर में भी जरूरी संसाधन व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा,नोडल मतगणना हाल व्यवस्था,प्राचार्य डिग्री कॉलेज प्रो.आरके गुप्ता सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

विस चुनाव में शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

आगामी विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों, सशस्त्र जवानों,महिला पुलिस, पीएसी के साथ ही आइटीबीपी के जवानों ने भी फ्लैग मार्च में […]

You May Like