ऊखीमठ। विकासखण्ड अगस्तयमुनि के अन्तर्गत पट्टी तल्ला कालीफाट छजुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी क्वारिका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए धार गाँव के कांडा तोक पहुंच गई है।भगवती क्वारिका के गाँव आगमन पर ग्रामीणों व धियाणिणों ने पुष्प अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया। शनिवार को भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा नगर भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष देगी तथा रात्रि प्रवास के लिए कलाकोट गाँव पहुंचेगी।
शुक्रवार को धार गाँव में पण्डित तुलसी राम भटट् , व मिथलेश भटट् ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये सम्पन्न कर भगवती क्वारिका सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाह्न कर आरती उतारी तथा भगवती क्वारिका से अगले पडाव के लिए रवाना होने की विनती मांगी। ठीक आठ बजे भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा ने धार गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया तथा ग्रामीणों ने भगवती क्वारिका को अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर मनौती मांगी। ठीक 1 बजे दोपहर भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा गाँव से विदा हुई तो ग्रामीणों, धियाणियों ने मीलों दूर कर भावुक क्षणों के साथ भगवती क्वारिका को विदाई दी।
भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा ने कांडा गाँव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प, अक्षत्रों से भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा पुष्प, अक्षत , फल, फूलों से अर्ध्य अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर यात्रा समिति अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर , उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत, यज्ञ पति यू एस कुंवर, आचार्य श्याम नन्दन भटट्, ब्रह्मा बृजमोहन भटट्, सचिव जितेन्द्र सिंह कुंवर, कोषाध्यक्ष दीपक रावत,धीर सिंह झिक्वाण, वीरपाल सिंह रावत, मेहरवान सिंह नेगी, सुखदेव सिंह नेगी, कुवर सिंह नेगी, अमित रावत, सूरज सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, सागर सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी सुरेश रावत, राजवंशी राणा, अखिलेश नेगी, रजत कुंवर, अनशुल कुंवर,वीरपाल सिंह नेगी सहित धार व कांडा गाँवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।