जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नगरासू में सुनी जनसमस्याएं – लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

Team PahadRaftar

ऊखीमठ ! जिलाधिकारी मनुज गोयल ने रविवार को जनपद के अंतर्गत नगरासू में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने नगरासू पेयजल हेतु चार करोड़ चालीस लाख रुपए से निर्मित योजना सहित सिंचाई विभाग की नहर, नगरासू-सौड़ के लिए लिफ्ट योजना, रेलवे परियोजना में प्रभावितों सहित स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने सहित अन्य योजनाओं व समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।


नगरासू में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मुख्यतः पेयजल की समस्याओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल सहित रेलवे से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों, आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत, वनाग्नि आदि विषयों को लेकर जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मांग की। जिलाधिकारी ने समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अगले दो सप्ताह अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल योजना निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को इस बावत आवश्यक निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों को नियमानुसार व उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार में वरीयता दी जाए। इस मौके पर उपस्थित रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे में स्थानीय स्तर पर युवकों को रोजगार से जोड़े जाने का प्रयास निरंतर जारी है।

इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी सहमति के आधार पर रेलवे में रोजगार हेतु सूची तैयार करते हुए रेलवे को दें ताकि उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके। क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर बताया कि नगरासू पेयजल हेतु करीब साढ़े चार करोड़ वाली योजना पर कार्य गतिमान है। जो अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी। रेलवे के कार्यों से प्रभावित घरों में धूल आदि के लिए पानी के टैंकर से छिड़काव करने के आदेश देने के साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन मानस से सुझाव भी मांगे। साथ ही विकास कार्यों में आपसी समन्वय की बात कही।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, उपजिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, प्रधान नगरासू ऊषा देवी, मरोड़ा प्रधान वीरेन्द्र सिंह, उप प्रधान आर0 के0 सती, जल-निगम, जल-संस्थान, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, रेलवे के अधिकारियों सहित गोविन्द प्रसार सती, संजय सिंह, दिग्विजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ में कोरोना टीकाकरण अभियान का एसडीएम ने किया शुभारंभ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में कोरोना टीकाकरण महोत्सव विधिवत शुरू हो गया है। महोत्सव में 45 वर्ष से अधिक ग्रामीणों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। महोत्सव के पहले दिन लगभग 71 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि सभी […]

You May Like