ऊखीमठ। जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार कक्ष ऊखीमठ में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। उन्होनें जिलास्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि तहसील दिवस में आने वाले मामलों का निस्तारण त्वरित रुप से करें। कहा कि निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या सुनी व मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निस्तारण की समय सीमा निधारित करते हुये निर्देश दिये कि फरियादियों की समस्या को निर्धारित तिथि तक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में शिक्षा, सड़क मुआवजा, आर्थिक सहायता, आदि समस्याओं से सम्बन्धित 45 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से अधिकाश्ं शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को तय समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के भी निर्देश दिये।
तहसील दिवस में ग्राम प्रधान मक्कूमठ श्री विजयपाल सिंह नेगी ने ताला वरंगाली ग्वाड, पाव मम्कू मोटर मार्ग निर्माण पूर्ण करवाने व भूमिधरों को मुआवजा दिलाने , जीआईसी मक्कू में रिक्त प्रवक्ताओं व अध्यापकों की तैनाती व भीरी – परकण्डी- मक्कूमठ मोटर मार्ग को हाटमिक्स करने की मांग की।ग्राम प्रधान रांसी श्रीमती कुन्ती देवी ने ग्राम रांसी-अगतोली नामक तोक में मुआवजा के संबंध में, ग्राम प्रधान किमाणा श्री संदीप सिंह पुष्पवान ने तिमिलडुगी तोक में भारी भूस्खलन/भू-धंसाव होने से आवादी को खतरा होने सड़क आवाजाही बन्द होने और यहां पर सुरक्षात्मक अतिशीघ्र किये जाने तथा राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र परकण्डी व दैडा में राजस्व उपनिरीक्षक के स्थानान्तरण होने पर नये राजस्व उपनिरीक्ष की नियुक्ति के संबंध में, अशोक सिंह रावत ग्राम सांकरी ने दयनीय आर्थिक स्थिति दृष्टिगत सहायता प्रदान करने के संबंध में, ग्राम प्रधान खाट श्री योगेन्द्र प्रसाद ने वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय राजमार्ग कटिंग करने एवं पुश्ता निर्माण से ग्राम सभा खाट के बाजार/स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त के संबंध में, ग्राम प्रधान दैडा श्री योगेन्द्र सिंह ने राजकीय इटंर कालेज दैडा के निचले वाले हिस्से में भूस्खलन के संबंध में, इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान भींगी श्रीमती शान्ता देवी ने ग्राम पंचायत भींगी में हो रहे नदी से भूकटाव के संबंध में, इस संबंध में उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम प्रधान बुरुवा श्रीमती सरोज देवी ने जुगासू से बुरुवा मोटर मार्ग के जीरो प्वाइंट पर मानकों के अनुसार रोड का चैडीकरण नही किया गया है। जो भविष्य के लिये बहुत खतरा बना हुआ है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेन्द्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी मंविदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र डोभाल, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद नैथानी, जिला शिक्षाधिकारी एल.एस. दानू, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोडा सहित समस्त अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे।