जिलाधिकारी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर में ईवीएम स्ट्रॉग रूम बनाया गया है। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पीजी कॉलेज में ईवीएम मशीन के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट की एफएलसी कार्यों (पहले चरण की जांच) का निरीक्षण भी किया।

जिसमें बताया गया कि 792 सीयू, 825 बीयू और 970 वीवीपैट मशीने एफएलसी में सही पाई गई है। इन मशीनों पर मॉकपोल भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, ईवीएम प्रभारी अला दिया, स्ट्रांग रूम के प्रभारी अधिकारी शरद टम्टा आदि मौजूद थे।

Next Post

विधायक महेंद्र भट्ट ने खन्-ना पैणी कुजासू मोटर मार्ग का किया लोकार्पण

बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को विकासखंड पोखरी के खन्ना -पैणी कुंजासू मोटर मार्ग का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणो की यातायात की आश पूरी हुई। इस अवसर पर लंबाई 11.50 किलोमीटर लागत रु 540.61लाख का लोकार्पण किया इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ और फूल मालाओं से […]

You May Like