चमोली: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण

Team PahadRaftar

चमोली : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीनें डबल लॉक में सुरक्षित पाई गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता अलादिया, तहसीलदार धीरज सिंह राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गीताराम उनियाल, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र नेगी, कांग्रेस के आनंद सिंह, भाजपा के गोविन्द सिंह बजवाल, आम आदमी पार्टी के अनूप रावत आदि मौजूद रहे।

Next Post

कार दुर्घटना में शिक्षक सहित सात मासूम घायल

अल्मोड़ा : कार दुर्घटनाग्रस्त में शिक्षक सहित 07 मासूम बच्चों की जान खतरे में होने पर अल्मोड़ा पुलिस ने गहरी खाई से घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान। बृहस्पतिवार को सूचना प्राप्त हुई कि टाटिक रोड अल्मोड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई […]

You May Like