चमोली : जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ 

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ 

चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों/कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई। शपथ ग्रहण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट परिसर के तमाम अधिकारी/कार्मिक मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी 592 मतदेय स्थलों पर भी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस बार मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ रखी गई है। विदित हो कि लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढाने, नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

Next Post

ऊखीमठ : रोजगार दो न्याय दो अभियान को सफल बनाने के लिए टोल फ्री नम्बर किया लांच

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह कुंवर के नेतृत्व में रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत पोस्टर लांच किया गया. जिसमे कि राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री नम्बर पर बरोजगारों से मिस कॉल करवाई जाएगी और बेरोजगारी का आंकडा भी सामने आएगा। कर्मवीर कुंवर […]

You May Like