जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा ग्राम पंचायत नाला में आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान स्थानीय लोगों को संविधान में निहित धाराओं और अनुच्छेदों के बारे में अवगत कराया। साथ ही लोगों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया। न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग रोहित कुमार पांडेय ने बताया कि सभी लोगों को कानून के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह स्वयं संविधान में निहित धाराओं तथा अन्य अनुच्छेदों के अनुपालन के तहत किसी की सजा मुकर्रर करते हैं। उन्होंने बताया कि भूमि ,दहेज, असामाजिक संगठन द्वारा मचाया उपद्रव , अवैध कार्यों संबंधित समस्याओं के लिए विभिन्न विभाग स्थापित किए गए हैं। जिनके तहत आम जनमानस को कानून तथा नीतियों के बारे में अवगत कराया जाता है। श्री पांडे ने बताया कि आम जनमानस को कोई भी दिक्कत या समस्या हो वह कोर्ट में आकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
तहसीलदार उखीमठ दीवान सिंह राणा ने भूमि, खाता ,खतौनी ,143 आदि के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कृषि योग्य भूमि को कृषि या व्यावसायिक बनाने के लिए 143 में कन्वर्ट करने के लिए क्या कुछ औपचारिकताएं चाहिए। उन्होंने बताया कि अवैध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा होने की दशा में व्यक्ति को कैसे कानून का सहारा लेना चाहिए, वहीं थानाध्यक्ष गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने 112 तथा 1930 नंबरों के बारे में बताते हुए कहा कि घरेलू हिंसा, मारपीट, गाली, गलौच, दुर्घटना तथा साइबर क्राइम आदि होने की दशा में उक्त नंबरों पर संपर्क करना चाहिए, ताकि जनमानस साइबर अपराध होने की दिशा में भविष्य के प्रति सजग हो।
इस दौरान ग्राम प्रधान कल्पेश्वरी, उपहार समिति के अध्यक्ष बिपिन सेमवाल, आनंद राणा, गजपाल भंडारी, सुदर्शन भंडारी ,द्वारिका प्रसाद शुक्ला, सेमवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : नौनिहालों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सिटी मोंटेसरी विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर : सिटी मोंटेसरी विद्यालय का वार्षिकोत्सव नौनिहालों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोचर अंजू बिष्ट ने किया। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य एवं लोकगीतों में उपस्थित अभिभावकों […]

You May Like