हंस और समूण फाउंडेशन द्वारा पंचायत घिमलोली व क्यूडी के गांवों में मास्क, सैनेटाजर और ऑक्सीमीटर का वितरण – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। हंस फाउंडेशन व समूण फाउंडेशन के द्वारा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमलोली अर्जुन सिंह नेगी के सहयोग से ग्राम पंचायत घिमलोली व क्यूडी़ के विभिन्न तोकों में मास्क, सैनिटाजर व आक्सीमीटर वितरित किये गये तथा ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल दूरी रखने की सलाह दी गई। मिली जानकारी के अनुसार हंस फाउंडेशन व समूण फाउंडेशन के द्वारा ग्राम पंचायत घिमलोली के ग्वास, स्वारी, झूणी, बगोठी, ग्वाड, सिमारताल तथा ग्राम पंचायत क्यूडी़ के कालिकानगर, क्यूडी़, कांडा, खडपतियाखाल, ढौढिक सहित दोनों ग्राम पंचायतों के विभिन्न तोकों में मास्क , सैनिटाजर व आक्सीमीटर वितरित किये गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमलोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि दोनों फाउंडेशन के सहयोग से सभी तोकों में मास्क, सैनिटाजर व आक्सीमीटर वितरित किये गये हैं तथा जिन ग्रामीणों तक मास्क व सैनिटाजर नहीं पहुंचे हैं उन्हें शीघ्र मास्क व सैनिटाजर वितरित किये जायेंगे!

उन्होंने बताया कि दोनों फाउंडेशनो के द्वारा सीमान्त ग्राम पंचायतों को मास्क, सैनिटाजर व आक्सीमीटर वितरित कर सराहनीय कार्य किया गया है! बताया कि मास्क, सैनिटाजर वितरण के साथ ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की गहनता से जानकारी दी गयी तथा ग्रामीणों को मास्क का प्रयोग करने , सामाजिक दूरी रखने तथा प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आवाहन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी समय – समय पर ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अनेक सुझाव दिये जा रहे है तथा आगनबाडी व आशा कार्यकत्री भी घर – घर जाकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कार्य कर ग्रामीणों को जानकारियां दे रहे है!इस मौके पर प्रधान घिमलोली बसन्ती देवी, उप प्रधान प्रेम सिंह नेगी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष क्यूडी़ मीना देवी, नीरज सिंह नेगी, बीरेन्द्र सिंह नेगी, गोविन्द सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह बुटोला मौजूद थे।

Next Post

लापरवाही : केन्द्र सरकार की हर घर जल,हर घर नल योजना डुगर गांव में तीन माह से अधर में, 50 परिवारों में बना पेयजल संकट - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। विकासखण्ड की निकटवर्ती ग्राम पंचायत डुगर- सेमला के डुगर गाँव में केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना के विगत तीन माह से अधर में लटकने से गाँव के 50 परिवारों में पेयजल संकट बना हुआ है। परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को […]

You May Like