ऊखीमठ। केदारनाथ समाज सेवा के सहयोग व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री वितरित की गई तथा अन्य गांवों में भी गरीब व असहाय परिवारों का चयन किया जा रहा है जिससे समय पर उनको खाद्यान सामाग्री पहुंच सके। केदारनाथ समाज सेवा अध्यक्ष राज शेखर लिंग ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सन्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है इसलिए केदारनाथ समाज सेवा द्वारा तुंगनाथ घाटी के पावजगपुडा, कैल, मक्कू , ढिलणा ग्वाड गांवों में गरीब व असहाय लोगों का चयन कर उन्हें खाद्यान सामाग्री पहुंचायी गयी है तथा अन्य गांवों में भी गरीब व असहाय परिवारों की सूची तैयार की जा रही है जिससे समय पर उन्हें खाद्यान सामाग्री पहुंचायी जा सके।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी केदारनाथ समाज सेवा द्वारा लॉकडाउन के समय गरीब व असहाय परिवारों की यथा सम्भव मदद की गयी थी तथा भविष्य में भी गरीब व असहाय परिवारों की हमेशा मदद करने का प्रयास किया जायेगा। थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी़ ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक मिशन हौशला के तहत मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी में चार दर्जन से अधिक गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री पहुंचाई गई है तथा अन्य गांवों के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर गरीब व असहाय परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। हर गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री पहुंचाने के भरसक प्रयास किये जायेंगे! प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सन्मुख दो जून की रोटी का संकट बना हुआ है मगर कुछ सामाजिक संगठनों तथा कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर गरीब व असहाय परिवारों की मदद की जा रही है जो कि सराहनीय पहल है। इस मौके पर नवदीप नेगी, घुघरी नेगी पीताम्बर दत्त, रियाज अली मौजूद रहे।