बहुउद्देशीय सहकारी समिति बमोथ की वार्षिक बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति बमोथ की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में समिति सदस्यों ने बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुये कृषकों को समिति द्वारा उर्वरक उपलब्ध नहीं कराये जाने पर भारी नाराजगी व्यक्त की।
समिति अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समिति सचिव कुलदीप विलिंगवाल ने समिति की आय व्यय सहित वार्षिक रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत कर पिछली कार्यवाही की सदस्यों द्वारा पुष्टि की गई।बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव पारित करते हुये कहा कि समिति के भूमि की घेरबाड़ के लिए कार्यवाही की जाय। तथा जीर्ण शीर्ण समिति कार्यालय भवन की मरम्मत के लिये संबंधित विभाग से मांग की जाय।
बैठक में उपस्थित सहकारी बैंक शाका गौचर के प्रबंधक टी. आर.चमोला व समिति अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी ने सदस्यों से समिति से लिये ऋण को समय पर जमा करने तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की गई है।

Next Post

गौचर नगर क्षेत्र में पेयजल संकट, आंदोलन की चेतावनी - केएस असवाल गौचर

जल संस्थान के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते पालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या पटरी से उतरने का नाम नहीं ले रही है। संस्थान के अधिकारी इतने निरंकुश हो गए हैं वे जनता की शिकायतों को सुनने के लिए तैयार ही नहीं हैं। जनपद चमोली के पालिका क्षेत्र में आज […]

You May Like