आपदा में लापता हुए लोगों की खोजवीन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। सोमवार को मैठाणा बगड से 1 तथा तपोवन टनल से 3 शव रिकवर किए गए।
जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने प्रभावित क्षेत्र तपोवन टनल एवं बैराज स्थल पर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।
बैराज साइट पर दोनों तरफ से बनाए गए एप्रोच रोड एवं नदी को वैराज से दूसरी तरफ डायवर्ट कार्यो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने जोखिम को ध्यान मे रखते हुए रेस्कयू कार्य करने के निर्देश टीम को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एनडीआरआर व एसडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।जिला मजिस्ट्रेट ने रेस्क्यू कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि बैराज स्थल के दोनो तरफ से मलवा हटाने का काम जारी है। बैराज के दूसरे छोर से एप्रोच रोड बनाकर पोकलैंड मशीन से नदी के बहाव को बैराज में जाने से रोका गया है। ताकि यहां पर दलदल व मलवे को साफ कर लापता लोगों की तलाश की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि रैणी क्षेत्र में भी सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
जिलाधिकारी ने राहत शिवर का निरीक्षण कर यहां पर आ रहे लापता लोगों के परिजनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पूछताछ केन्द्र में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिजनों से लापता लोगों के फोटोग्राफ्स एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी ले। जिससे पहचान करने में सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने परामर्श केंद्र में परिजनों से भावनात्मक व्यवहार बनाए रखने को कहा। साथ ही परामर्शदाता को तैनात करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अभी तक 55 लोगों के शव विभिन्न स्थानों से बरामद हुए है। साथ ही दो लोग पहले जिन्दा मिले थे। अब 149 लोग लापता चल रहे है जिनकी तलाश जारी है। अभी तक 29 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है।
सोमवार को मिले शवों की शिनाख्त इस प्रकार है। गजेन्द्र पुत्र रामसिंह निवासी मध्यप्रदेश, सत्यपाल पुत्र मदन सिंह निवासी पोखरी तथा सलदार पुत्र जुईया दास निवासी कालसी देहरादून के रहने वाले थे। सोमवार को जिले में 2 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम दाह संस्कार किया गया।
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन किट, मेडिकल एंव अन्य रोजमर्रा की जरूरतों की आपूर्ति करने में दिनरात जुटा है। प्रभावित गांवों में हालात सामान्य होने लगे है। हैली से इधर उधर फंसे 445 लोगों को उनके गतंव्य तक भेजा गया। प्रभावित परिवारों में अब तक 522 राशन किट बांटे जा चुके हैं। सोमवार को रिंगी, लाता, सुराईथोटा थोटा, रैणी व एनटीपीसी मे शिविर लगाकर 192 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । अब तक कुल 1307 लोगों का उपचार किया जा चुका है।जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 12 मृतकों के परिजनों तथा 4 घायलों को सहायता राशि और एक परिवार को गृह अनुदान राशि दी गई।