आफत की बारिश : केदारघाटी के पापड़ी तोक में भू- धंसाव से 15 परिवार ख़तरे की जद में – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। केदार घाटी सहित विभिन्न इलाकों में विगत तीन तीनों से हो रही आफत की बारिश से आपदा प्रभावितों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पूरे विकासखण्ड के अन्तर्गत बाधित मोटर मार्गों पर विभागों के प्रयासों से आवागमन सुचारू तो किया गया है मगर क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से कब मोटर मार्ग बाधित हो जायेगें कहा नहीं जा सकता है! मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से नदी किनारे बसे ग्रामीणों की चिन्ताये बढ़ती जा रही है। विगत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में निरन्तर गिरावट महसूस की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग राजमार्ग के अथक प्रयासों से कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर मोटर मार्ग पर 29 घन्टों बाद यातायात सुचारू किया गया है। उक्त मोटर मार्ग पर तीन पूर्व पिगलापाणी के निकट मलवा आने से यातायात बाधित हो गया था। लोक निर्माण विभाग के गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी,गुप्तकाशी – मयाली, बासबाडा – चन्दननगर – मोहनखाल, तोडीधार – पैलिंग मोटर मार्गो पर आवागमन सुचारू कर दिया गया है। बासबाडा – गैर – जलई मोटर को विभाग द्वारा खोलने के प्रयास तो किये जा रहे हैैं मगर लगातार हो रही आफत की बारिश से मोटर मार्ग को खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

तुंगनाथ घाटी के पापड़ी तोक में भू-धंसाव होने से तोक के 15 परिवारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ग्राम पंचायत मक्कू में भूधसाव होने से काश्तकारों के खेत – खलिहानों के पुश्ते ढहने से फसलों को खासा नुकसान हुआ है। क्षेत्र में हो रही आफत की बारिश से मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट महसूस होने से छह माह बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

Next Post

जनदेश चाइल्ड हेल्पलाइन ने की कोविड प्रभावित परिवारों की सहायता - रघुबीर नेगी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी जनदेश चाइल्ड हेल्पलाइन ने की कोविड प्रभावित परिवारों की सहायता जनदेश की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन का कोविड से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से जोड़ने एवं परिवारों की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राशन किट बांटने का अभियान जारी है, जनदेश एवं प्रेम अजीज […]

You May Like