आपदा प्रभावित रैणी – तपोवन घाटी में राहत व बचाव कार्य जारी – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र रैणी तपोवन में राहत, बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को मैठाणा व रैणी से एक – एक शव बरामद किया गया।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अभी तक 38 लोगों के शव नदी किनारे विभिन्न स्थानों से बरामद हुए हैं। साथ ही दो लोगों के जिन्दा मिलने के बाद अब 166 लोग लापता चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। शुक्रवार को चमोली घाट पर 8 पूर्ण शव और 3 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया।

 

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर रैणी आपदा में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी गई है। लापता लोगों के बारे में उनके परिजनों को जानकारी देने के साथ भोजन व आवास व्यवस्था के लिए तपोवन में हेल्प डेस्क काउंटर एवं राहत शिविर जारी है। मैरिन कमांडो, एसडीआरएफ, पुलिस के माध्यम से रैणी तपोवन से श्रीनगर डैम तक पूरे नदी किनारे सर्च आपरेशन लगातार जारी है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को रैणी और तपोवन क्षेत्र मे खोज बचाव कार्यों का निरीक्षण भी किया।
रैणी क्षेत्र में मलवे से लापता लोगों की तलाश के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों पर अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी और तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाई है। जो पुरानी फोटो एवं जानकारी के आधार यहां पर पूर्व में रहने वाले लोगों की जानकारी लेते हुए मलवे की खुदाई कर लापता लोगों की तलाश मे जुटे हैं। जहां भी लोगों के दबे होने की संभावना लग रही है वहां पर सर्च टीम एक्साबेटर मशीन व जेसीबी से खुदाई करा कर तलाश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के निर्देशों पर तपोवन में गौरी शंकर मंदिर के निकट एप्रोच रोड बनाई जा रही है ताकि पाकलैंड मशीन को नीचे उतार कर यहां पर मलवे मे लापता लोगों की तलाश की जा सके। इसके अलावा यहां पर काँपर डैम बनाकर पानी का बहाव टनल के अंदर जाने से रोकने का काम किया जा रहा है।

 

रैणी तपोवन आपदा सड़क संपर्क से कटे 13 गांवों को मुख्यधारा से जोडने के सफल परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा यहां पर संपर्क मार्गों को जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों का दैनिक जीवन फिर से पटरी पर आ सके।धौली नदी पर तपोवन से गैर व भंग्यूल के लिए ट्राली से सामना लाना ले जाना भी आज से शुरू हो चुका है। ऋषि गंगा हिम आपदा प्रभावित धौली गंगा के एक छोर पर पहाड़ी पर बसे गांव जुगजू में एनटीपीसी के वैकल्पिक पुल से आवागमन सुचारू हो गया है।प्रभावित सभी 13 गाँवों में जिला प्रशासन लगातार राहत सामग्री हेली से पहुँचा रहा है। शुक्रवार को 203 खाद्य किट 21 लालटेन एवं पांच पेटी बिस्कुट पानी आदि राहत सामग्री प्रभावितो में बांटी गई।वहीं लाता गाँव में पहाड़ी से फिसलने से घायल एक महिला को रेस्क्यू कर हैली से तपोवन के अस्थाई हैलिपेड तक पहुँचाया गया जहाँ से घायल महिला को जोशीमठ अस्पताल भेज दिया गया है।वही ऋषि गंगा के जल स्तर में उतार चढ़ाव को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने अर्लट जारी करते हुए सूर्यास्त के बाद किसी को भी नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।

Next Post

सेमला गांव में दुर्गा भवानी मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ के साथ ही 201 कलशों से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : विकासखण्ड मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत डुगर सेमला के अन्तर्गत सेमला गाँव में ग्रामीणों के अथक प्रयासों से दुर्गा भवानी के नव निर्मित मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के दूसरे दिन 201 जल कलशों से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल […]

You May Like