उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल और रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल रहे आकर्षण का केंद्र

Team PahadRaftar

उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल और रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल रहे आकर्षण का केंद्र

पीपलकोटी

देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड लोक विरासत में सीमांत जनपद चमोली के गडोरा (पीपलकोटी) की वर्षा बंडवाल का ढोल वादन और रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल के रिंगाल के उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे।

ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल ने ढोल वादन के जरिए लोगो को अचंभित और मंत्रमुग्ध किया तो रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल के बनाये उत्पादों को लोगों ने जमकर खरीदा।

ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल ने कहा की उनकी कोशिश है कि ढोल वादन में महिलाएं भी आगे आयें। रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल ने कहा की रिंगाल के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है।

Next Post

चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण  चमोली : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीनें डबल लॉक में सुरक्षित पाई गई। वेयर हाउस […]

You May Like