उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल और रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल रहे आकर्षण का केंद्र
पीपलकोटी
देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड लोक विरासत में सीमांत जनपद चमोली के गडोरा (पीपलकोटी) की वर्षा बंडवाल का ढोल वादन और रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल के रिंगाल के उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे।
ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल ने ढोल वादन के जरिए लोगो को अचंभित और मंत्रमुग्ध किया तो रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल के बनाये उत्पादों को लोगों ने जमकर खरीदा।
ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल ने कहा की उनकी कोशिश है कि ढोल वादन में महिलाएं भी आगे आयें। रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल ने कहा की रिंगाल के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है।