धरती माँ को समर्पित रहा योगाहार उत्सव – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

दैनिक योगाहार को एक वर्ष- मनाया गया उत्सव

धरती माँ को समर्पित रहा योगाहार उत्सव

 

हरिद्वार। दैनिक योगाहार कार्यक्रम के 365 वें दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया। योग और आहार विषयों पर केंद्रित योगाहार उत्सव धरती माँ के लिए समर्पित था।

गूगल मीट पर आयोजित पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट (पोरी), हरिद्वार के तत्वाधान इस उत्सव में भारत के 17 राज्यों के किसान, वैज्ञानिक, शिक्षक, विद्यार्थी, पर्यावरण स्वास्थ्य, और बैंकिग क्षेत्र से जुडे़ लोगों के साथ ही पद्मश्री श्री चिंतला वेंकट रेड्डी हैदराबाद, पद्मश्री डा0 जनक पाल्टा जी, इंदौर एवं पद्मश्री श्री सेठपाल सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश; डा0 किशनबीर चौधरी कृषि सलाहकार, संसदीय स्थाई समिति, भारत सरकार नई दिल्ली उपस्थित थे।

इस अवसर पर पोरी, हरिद्वार के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने योगाहार के निरंतर 365 दिनों की मुख्य गतिविधियों की विशेषताएं संक्षेप में साझा की। उन्होंने बताया कि समग्र स्वास्थ्य को लेकर हर रोज नए योग शिक्षक और नए मुख्य अतिथि की उपस्थिति में चलने वाले इस कार्यक्रम को देशभर में एक ऐसे नवाचार के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें योग एवं स्वास्थ्य के साथ ही कृषि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान ऑनलाइन मंच पर विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाता है। बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रो (डा0) वीर सिंह जी, गो0ब0प0 कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, द्वारा रचित *जैविक गान* से की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में डा0 अशोक मेहता, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, आईसीएआर ने सभी का स्वागत-अभिवादन किया। और योगाहार कार्यक्रम के 365 दिनों पर एक विवेचना प्रस्तुत की। पोरी, हरिद्वार के डा0 एन.के. शर्मा द्वारा मिट्टी के स्वास्थ्य और उसकी देखरेख पर वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखी गई। महाराष्ट्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 किशोर दुबे ने किसानों द्वारा जैव उर्वरक निर्माण हेतु फार्म लैब के बारे में बताया। देहरादून से डा0 विनोद भट्ट ने परम्परागत देशी बीज बैंक पर अपनी प्रस्तुति दी। दिव्य मंदिर योग ट्रस्ट के जनरल मैनेजर डा0 ऋषि वर्मा ने जैविक प्रमाणीकरण के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। श्री रघुवीर सिंह रावत ने विगत एक वर्ष में चयनित कुछ सफल जैविक किसानों के बारे में प्रस्तुति दी। इस बीच कृषि अनुसंधान परिसर, हरिद्वार के भ्रमण पर आये किसान, विद्यार्थियों और अतिथियों की वीडियो क्लीपिंग भी दिखाई गयी। साथ ही देशभर में दैनिक योगाहार से जुडे़ लोगों ने अपने जीवन में आये बदलावों के बारे में बताया।

हर दिन की तरह आज भी सवेरे 6.00 से 8.00 बजे तक गूगल मीट पर यह ऑनलाइन कार्यक्रम एक-एक घण्टे के दो-सत्रों में सम्पन्न हुआ। पहले सत्र में राजकोट गुजरात से जुडे़ वरिष्ठ योगाचार्य श्री किशोर पढ़ियार जी ने ऑनलाइन उपस्थित प्रतिभागियों के साथ योग किया। और दूसरे सत्र यानी 7.00 बजे से 8.40 बजे के मध्य विगत एक वर्ष के दौरान की प्रमुख गतिविधियों के बारे में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन, मध्यप्रदेश से पतंजलि प्रान्त प्रभारी श्री मुन्नीलाल यादव द्वारा किया गया। कृषि संचार विशेषज्ञ, श्री दिनेश चंद्र सेमवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
महाराष्ट्र से श्रीमती रंजना किन्हिकर जी ने, नर्वदापुरम, मध्यप्रदेश से श्री मुकेश मालवीय जी ने और मध्य प्रदेश से श्री रमेश जी मेहरा जी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रतिभागी गूगल मीट, फेसबुक पेज और यू-ट्यूब के माध्यम से उपस्थित रहे। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह कार्यक्रम सैकड़ों लोगों ने देखा। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग श्री अक्षय, श्री अभिराज, श्री दीपक, सुश्री नीमा एवं सुश्री अपूर्वा द्वारा किया गया।

Next Post

राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुए संजय श्रीवास्तव और पुरुषोत्तम भट्ट

राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुए संजय श्रीवास्तव और पुरुषोत्तम भट्ट संजय कुंवर देहरादून सामाजिक क्षेत्र और मीडिया के माध्यम से आम जन की समस्याओं को उठाने को लेकर संजय श्रीवास्तव को और सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने को लेकर पुरुषोत्तम भट्ट को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया […]

You May Like