राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाया कृमि नाशक दवा

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : राष्ट्रीय कृमि दिवस पर चमोली जिले में बच्चों को खिलाया गया कृमि नाशक दवा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपेश्वर में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जनपद चमोली में सोमवार को कुल 1,10,747 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया। जो बच्चे आज दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 20 अप्रैल बृहस्पतिवार को दवा खिलाई जाएगी। डॉ उमा रावत ने बताया कि 1 से 5 वर्ष के बच्चों को यह दवा आंगनबाड़ी केन्द्रों, तथा 6 से 19 वर्ष तक के किशोर ,किशोरियों को यह दवा स्कूलों में खिलाई जा रही है। गैर पंजीकृत और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों ,किशोर किशोरियों को यह दवा आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है। दवा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के निगरानी में खिलाई जा रही है। बच्चों में कृमि नियंत्रण से सीधे फायदे खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण, सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद, भविष्य में कार्य क्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी व वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर जन समुदाय को लाभ मिलता है।

कार्यक्रम में उदय सिंह रावत ने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ -साथ कृमि संक्रमण रोकथाम के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। विशेषकर बच्चों को नाखून साफ रखें, हमेशा साफ पानी पिए, खाने को ढक कर रखें, साफ पानी से फल ,और सब्जियां धोएं, खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, अपने हाथ खाने से पहले और शौच के बाद अवश्य धोएं।

Next Post

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के लिए गोविंदघाट से भारतीय सेना का दल हुआ रवाना

संजय कुंवर गोविंदघाट श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 20 मई को खुलने हैं, ऐसे में कपाट खुलने से पूर्व गोविंदधाम से आगे अटलाकोटी से ऊपर हेमकुंट साहिब तक के गुरु आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य शुरू करने के लिए आज गोविंदघाट गुरुद्वारे से भारतीय सेना का एक दल […]

You May Like