ऊखीमठ : देवरियाताल विकास महोत्सव समिति के तत्वावधान में आगामी 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले एक दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर है। समिति के तत्वावधान में ऊखीमठ व सारी उप समितियों की बैठक कर जनप्रतिनिधियों व उप समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों सौंपी जा रही है तथा मेले को भव्य बनाने के लिए ग्रामीणों से सुझाव मांगे जा रहे हैैं। विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण मेला स्थगित होने से इस बार महोत्सव समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। मनसूना उप समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की जायेगी। तुंगनाथ घाटी के मस्तूरा में आयोजित उप समिति सारी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष / पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि विद्वान आचार्यों की पंचाग गणना के अनुसार देवरिया ताल मेले के आयोजन के लिए 19 अगस्त शुभ मुहूर्त माना गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के अथक प्रयासों से देवरिया मेले का श्रीगणेश वर्ष 1990 में किया गया था तथा आज तक निरन्तर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि पर्यटक देवरिया ताल विश्व मानचित्र पर अपना स्थान अंकित कर चुका है, इसलिए स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी उप समितियों व स्थानीय जनता के सहयोग से मेले को भव्य रूप दिया जायेगा तथा मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमन्त्रण दिया गया है। प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी ने कहा कि देवरिया ताल महोत्सव निरन्तर भव्य रूप ले रहा है। प्रधान बरंगाली महावीर नेगी ने कहा कि महोत्सव समिति के पदाधिकारियों के प्रयासों से युवाओं को भी सीख लेनी चाहिए जिससे भविष्य में वे भी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सके। प्रधान उषाणा कुवर सिंह बजवाल ने कहा कि मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पारम्परिक परिधानों में होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले नौनिहालों को देवरिया ताल सरोवर सम्मान से नवाजा जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि अतिथियों के आगमन में स्वागत समिति का गठन कर जिम्मेदारी सौपी जायेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि भगवान श्री कृष्ण की झाकियां प्रातः 8:30 बजे सारी गाँव से देवरिया ताल के लिए प्रस्थान करेगी तथा सारी, ऊखीमठ व मनसूना से देवरिया ताल आने वाली झांकियों को भव्य बनाया जायेगा। इस मौके पर प्रधान सारी मनोरमा देवी, पूर्व सूचना अधिकारी गजपाल भटट्, उपाध्यक्ष गजपाल रावत, वन पंचायत सरपंच फापज कुवर सिंह नेगी, संयोजक मनोज नेगी, रंगकर्मी मुकेश नेगी, मुरली सिंह, कल्पेश्वरी देवी, गुड्डी देवी, सदानन्द भटट्, राकेश नौटियाल, धन श्याम लाल, भगत सिंह, अनिल, मुकेश नौटियाल, मंजू देवी, अनीता देवी सहित महोत्सव समिति / उप समिति सारी के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे ! बैठक का संचालन सचिव प्रकाश रावत ने किया।