बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने भी योग कर दिया निरोग का संदेश

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में जिला स्तरीय 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रद्धालुओं ने भी योग कर करो योग रहो निरोग का संदेश दिया।

संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम

भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में आज 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही, जिला स्तर पर बनाए गए नोडल केंद्र योग स्थल बदरीनाथ मन्दिर परिसर में आज सुबह से ही जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी कार्यालय और जिला प्रशासन और बीकेटीसी के तत्वाधान में आयोजित योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीकेटीसी के पदाधिकारी व कर्मचारियों सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कार्मिकों के अलावा श्रद्धालुओं और आम जन मानस ने इस शिविर में प्रतिभाग कर इंटर नेशनल योगा डे को सेलिब्रेट किया।

शिविर में पहुंचे बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस वर्ष की थीम हर घर आंगन योगा को लेकर पूरे बदरीनाथ जोशीमठ क्षेत्र में जन जागरूकता लाई गई है योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाए जाने को लेकर हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

Next Post

बदरीनाथ, माणा गांव व जनपद में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बदरीनाथ : भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम व देश के प्रथम गांव माणा सहित संपूर्ण जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बदरीनाथ धाम और वाइब्रेंट विलेज माणा में जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष धूमधाम और उत्सव के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर का आयोजन किया गया। […]

You May Like