श्रीराम व हनुमान के भावुक संवाद से श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

केएस असवाल

कर्णप्रयाग : डिम्मर गांव मे 105 वर्षों से अनवरत रुप से संचालित रामलीला मंचन के सातवें दिन भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान दर्शन की भव्य झांकी निकाली। इस दौरान आचार्य गणेश चंद्र खंडूड़ी, सत्य प्रसाद खंडूड़ी और रामलीला कमेटी ने वैदिक मंत्रोचारों के साथ श्री राम भक्त हनुमान की वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ पूजा-अर्चना कर 56 भोग अर्पित किए। मंचन में हनुमान अपने आराध्य श्री राम को अपने सम्मुख देखकर भाव विभोर होकर उनकी आराधना करते हैं। श्री राम और हनुमान के भावुक संवाद से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रभुकांत डिमरी, सचिव रविंद्र खंडूड़ी, रामकृष्ण भट्ट, अनुज डिमरी, आशीष डिमरी, मोहन प्रसाद, मुकेश, अशोक डिमरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्त मौजूद थे।
गांव के समाजसेवी प्रकाश डिमरी का कहना है कि भगवान बदरी विशाल के कपाट खोलने से पहले डिमर गांव के पुजारी लोग वर्षों से भगवान रामचंद्र एवं भक्त हनुमान की वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ पूजा अर्चना करते हैं वर्षों से यह रीति रिवाज चल के आ रही है।

Next Post

नशे से दूर रह कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे युवा: ललित जोशी

नशे से दूर रह कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे युवा: ललित जोशी युवा पीढ़ी ही राष्ट्र निर्माण की रीढ़ की हड्डी है ४० हजार युवाओं से सीधा संवाद कर नशे के दुष्प्रभावों से नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ ७ लाख छात्र-छात्राओं को युवा संवाद कार्यक्रम से जोड़ा […]

You May Like