
प्राथमिक विद्यालय देवग्राम के निर्माणाधीन भवन के नीचे पीएमजीएसवाई का घटिया गुणवत्ता की सुरक्षा दिवाल का निर्माण
कल्पेश्वर महादेव मंदिर को जोड़ने वाली ल्यारी कल्पेश्वर मोटर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय देवग्राम की सुरक्षा दिवार का कार्य प्रगति पर है लेकिन सुरक्षा दिवार का कोई बेस नहीं है। केवल दिवाल को चिपकाया जा रहा है। बरसात में भूस्खलन से प्राथमिक विद्यालय क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका वर्तमान समय में निर्माण कार्य प्रगति पर है। ठीक इसी भवन के नीचे pmgsy की सुरक्षा दिवाल बन रही है जिसमें गुणवत्ता बेहद घटिया है। ग्राम प्रधान देवेन्द्र रावत एवं ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति की है। आपको अवगत करा दें की तीसरी बार विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है बारबार घटिया पुस्ता निर्माण के कारण विद्यालय का भवन दो बार पहले क्षतिग्रस्त हो चुका है। अब तीसरी बार फाइबर से भवन निर्माण हो रहा है, ठीक उसी भवन के नीचे पीएमजीएसवाई की सड़क है जिसका पुश्ता कई बार टूट चुका है। घटिया गुणवत्ता के कारण बार बार विद्यालय का आंगन क्षतिग्रस्त हो जाता है और हर बार पीएमजीएसवाई दिवाल चिपका देता है। जबकि प्राथमिक विद्यालय देवग्राम पोलिंग बूथ भी है, जहां विद्यालय का आंगन एवं सुरक्षा दिवाल क्षतिग्रस्त है। पीएमजीएसवाई की बारबार लापरवाही एवं घटिया गुणवत्ता के कारण इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान देवेन्द्र रावत बारबार प्रशासन को अवगत भी करा चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।