चमोली : मेडिकल कॉलेज एवं क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : राजेंद्र भंडारी

Team PahadRaftar

मेडिकल कॉलेज एवं क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : राजेंद्र भंडारी

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में एक प्रेस वार्ता में बदरीनाथ क्षेत्र से पूर्व विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं को बताया। बताते चले की राजेंद्र सिंह भंडारी कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देने के साथ-साथ अपनी बदरीनाथ विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी की समर्थन में पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार किया। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने से खाली हुई बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कौन दावेदार होगा ? इस प्रश्न चिन्ह पर विराम लगाते हुए विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत, परिवेक्षक रुद्रप्रयाग विधायक भारत सिंह चौधरी एवं विधानसभा प्रभारी विजय कपरवाण ने सभी विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलकर देर रात राजेंद्र सिंह भंडारी की घोषणा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली से बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में घोषणा की। इसी परिपेक्ष्य में जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता में उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि मैं विकास कार्यों को सही गति नहीं दे पा रहा था, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया।मेरी प्राथमिकता पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी के साथ मिलकर यहां की मूल भूत समस्याओं के निराकरण की होगी ।संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए सड़क, शिक्षा,पेयजल, सिंचाई, एवं आधुनिक कृषिकरण, उद्यानीकरण एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना मेरी हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रघुवीर सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह राणा, जिला कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी, लक्ष्मी बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, महेंद्र सिंह नेगी, संदीप, संजय वर्तवाल, देवी प्रसाद कोठियाल, राजेंद्र सिंह रावत, धूम सिंह नेगी, मनदीप सिंह, गजेंद्र सिंह असवाल, बद्री केदार मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह असवाल, मोहन सिंह नेगी, हीरा सिंह बिष्ट, गजपाल सिंह बर्तवाल, तारा दत्त थपलियाल, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, रविंदर, मनोज ,सुशील व सत्येंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल एवं जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Next Post

अच्छी खबर : स्वच्छ भारत मिशन में भिकोना गांव का स्वच्छ ग्राम के लिए हुआ चयन, मिलेंगे पांच लाख का पुरस्कार

स्वच्छ भारत मिशन में भिकोना गांव का स्वच्छ ग्राम के लिए हुआ चयन,ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र और 5 लाख की धनराशि से किया जाएगा सम्मानित केएस असवाल  चमोली : चमोली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण दिवस पर पोखरी विकासखंड के भिकोना गांव को स्वच्छ ग्राम के रूप […]

You May Like