केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों के लिए देवस्थानम बोर्ड का दल धाम रवाना – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

उखीमठ : श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की व्यवस्थाओं हेतु देवस्थानम् बोर्ड का 12 सदस्यीय दल आज प्रात: श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रात: 8.30 बजे केदारनाथ हेतु रवाना हुआ।
दल की अगवाई देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह कर रहे हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि कोविड-19 को देखते हुए फिलहाल चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है केवल कपाट खुलेंगे नियमित पूजाअर्चना चलती रहेगी। स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा को चरणबद्ध रूप से शुरू किया जायेगा।


देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल केदारनाथ मन्दिर में पेयजल, विद्युत, बर्फ हटाने का कार्य को, साफ सफाई, सेनिटाईजेशन, रावल/पुजारी आवास निर्माण प्रगति के कार्यों का अवलोकन करेगा। गढ़वाल आयुक्त/उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा है कि सरकार के निर्देश पर कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा पूर्णत:स्थगित है केवल सांकेतिक रूप से धामों के कपाट खोले जाने हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए केवल रावल पुजारी एवं संबंधित हकहकूकधारियों के चुनिंदा प्रतिनिधि धामों में जायेंगे। देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि अग्रिम दल में सहायक अभियंता गिरीश देवली, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला, अवर अभियंता विपिन कुमार सहित विद्युत कर्मी, पलंबर और सात स्वयंसेवक शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, पुष्कर रावत, प्रेमसिंह रावत, पुजारी शिवशंकर लिंग, विदेश शैव भी मौजूद रहे।

देवस्थानम बोर्ड केमीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई प्रात: पांच बजे खुल रहे है जबकि यमुनोत्री धाम के 14 मई, गंगोत्री के 15 मई तथा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुल रहे है किसी भी धाम में फिलहाल यात्रियों को जाने की अनुमति नहीं है।
[7:42 AM, 5/6/2021] Santosh Singh: केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों के लिए देवस्थानम बोर्ड का दल धाम रवाना – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
[7:44 AM, 5/6/2021] Santosh Singh: जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना के 348 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 6349 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 4107 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 2051 केस एक्टिव हैं। गुरूवार को जोशीमठ से 92, कर्णप्रयाग से 59, घाट से 55, गोपेश्वर से 34, गौचर से 26, थराली से 23, देवाल से 19, गैरसैंण 18 पोखरी से 17 नारायणबगड़ से 5 अन्य स्थानों से लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली।

Next Post

सोशल डिस्टेंसिग के साथ सांकेतिक रूप में मनाया गया प्रसिद्ध वीर तिमुन्ड्या मेला - संजय कुँवर जोशीमठ

जोशीमठ :सोशल डिस्टेंसिग के साथ सांकेतिक रूप में मनाया गया प्रसिद्ध वीर तिमुन्ड्या मेला संजय कुँवर जोशीमठ कोरोना महामारी को देखते हुए आज उत्तराखंड स्थित जोशीमठ का सुप्रसिद्ध तिमुण्ड्या मेला अतिसूक्ष्म रूप से मनाया गया जहांँ विगत वर्ष 2020 से पूर्व 15,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम […]

You May Like