देवस्थानम बोर्ड: डिमरी पुजारियों ने लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर मनाया उत्सव

Team PahadRaftar

सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा के बाद हक हकूकधारियों के अलावा पुजारियों में भी उत्साह है। डिम्मर गांव के पुजारियों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर खुशी का इजहार किया तो बदरीनाथ धाम के पुजारियों ने भी इस पर सरकार की प्रशंसा की।

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मुख्यमंत्री की घोषणा से बदरीनाथ डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर में खासा उत्साह दिखा। पुजारियों ने गांव के पौराणिक लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान भगवान लक्ष्मीनारायण की विशेष पूजा कर गांव में विजय रैली भी निकालकर मिठाइयां वितरित की गई। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी ने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है। कहा कि धर्म की रक्षा कर हक हकूक धारियों, पुजारियो और पुरोहितों के स्वाभिमान हितों की रक्षा की है। इस मौके पर शैलेंद्र प्रसाद डिमरी, सुरेश उिमरी, गिरीश डिमरी, जगदीश प्रसाद, प्रेम प्रकाश सहित अन्य पुजारी शामिल थे। दूसरी ओर देवस्थानम एक्ट वापस लेने की घोषणा पर ब्रह्माकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिन्होंने एक्ट वापस करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर उमेश सती, ऋषि प्रसाद सती, विशंभर दत्त नौटियाल, प्रदीप नौटियाल, सुमन डिमरी, अमित सती, आनंद सती आदि मौजूद थे।

Next Post

एडस को लेकर किया नागरिकों को जागरुक

राष्ट्रीय सेवा योजना व नमामि गंगे के तत्वाधान में स्वयं सेवकों ने एड्स दिवस पर जन जागरुकता रैली निकाली। इस मौके पर स्वयं सेवकों ने एड्स से होने वाले प्रभाव पर कहा कि यह एक भयावह बीमारी है। किंतु सतर्क रहकर समाज में एड्स के प्रति जन जागरुकता फैलाकर बीमारी […]

You May Like