
अपनी माँगों को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का धरना यहाँ शनिवार को 12 वें दिन भी जारी रहा । आंदोलनरत फार्मेसिस्टों नें इस दौरान दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया । फार्मेसिस्ट संवर्ग के पुनर्गठन और पदों की संख्या बढ़ाये जानें की माँग को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट आंदोलनरत हैं । यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मेसिस्टों नें शुक्रवार को धरना जारी रखा । फार्मेसिस्टों का कहना था कि जब तक उनकी माँगों पर अमल नहीं होगा और इसका शासनादेश जारी नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे तथा माँगों को नजर अंदाज किये जानें पर पूरी तरह कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को तेज किया जाएगा । शुक्रवार को धरने पर बैठने वालों में फार्मेसिस्ट प्रदीप रावत , भरत नेगी , विकास आदि शामिल थे । एसोसिएशन के जिला महामंत्री प्रदीप रावत ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला चिकित्सालय सहित सभी अस्पतालों के फार्मेसिस्ट अपनी माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर आंदोलनरत हैं ।