भारत चीन सीमा पर तमक में चट्टान से भारी भूस्खलन होने से हाईवे बंद हुआ है। जिससे क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह बाधित हुई है। विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द खोलने की मांग की। दरअसल नीति मलारी हाईवे पर तमक के पास मरखूडा में चार दिन पहले पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से भारत चीन सीमा बॉर्डर रोड पूरी तरह बाधित हुई है।
जिससे क्षेत्र की दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों का संपर्क कट गया है। साथ ही विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई है। ऐसे में लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल ने जोशीमठ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग की है।