मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मलारी – नीति बोर्डर हाईवे खोलने की मांग – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

भारत चीन सीमा पर तमक में चट्टान से भारी भूस्खलन होने से हाईवे बंद हुआ है। जिससे क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह बाधित हुई है। विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द खोलने की मांग की। दरअसल नीति मलारी हाईवे पर तमक के पास मरखूडा में चार दिन पहले पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से भारत चीन सीमा बॉर्डर रोड पूरी तरह बाधित हुई है।

जिससे क्षेत्र की दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों का संपर्क कट गया है। साथ ही विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई है। ऐसे में लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल ने जोशीमठ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग की है।

Next Post

जोशीमठ खेल मैदान और औली रोड़ को डबल लैन बनाने की माँग को लेकर सीएम और कैबिनेट मंत्रियों से मिले पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती संजय कुँवर जोशीमठ

जोशीमठ : खेल मैदान और औली रोड़ को डबल लैन बनाने की माँग को लेकर CM और कैबिनेट मंत्रियों से मिले पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सूबे की अंतिम नगर जोशीमठ के पूर्व पालिकाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषि प्रसाद सती ने सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह […]

You May Like