चारधाम धाम यात्रा खोलने की उठी मांग, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : आसपास के आकर्षण देखने की अनुमति दे सरकार व्यापारी

बदरीनाथ धाम में अब चार धाम यात्रा को जल्द खोलने और बदरीनाथ धाम के आसपास की आकर्षण खोलने की अनुमति देने को लेकर बद्रीश संघर्ष समिति के बैनर तले जन आंदोलन शुरू हो गया है। बदरीनाथ धाम व्यापार मण्डल, नवयुवक मंगल दल,और बदरीनाथ धाम के स्थानीय लोगों ने मिलकर बदरी पुरी में आज लोग साकेत तिराहे से लेकर नगर पंचायत की सड़क तक रैली के माध्यम से प्रदर्शन और नारे बाजी के साथ मार्च निकालते हुए प्रदेश सरकार को जल्द चार धाम यात्रा शुरू करने की माँग की है।

 

साथ ही बदरीनाथ धाम में लोगों की बिजली,पानी, के बिल सहित GST माफ करने की माँग भी की गई। प्रदर्शन कर रहे बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया की भारत सरकार की आदेश अनुसार जब फूलों की घाटी खुल सकती,मंसूरी नैनीताल खुल गया,तो बदरीनाथ धाम को छोड़ आसपास का पर्यटन आकर्षण तो खुल सकता है। जिससे हम लोग कुछ आजीविका चला सकें। वहीं अध्यक्ष व्यापार सभा विनोद नवानी नें कहा की सरकार जल्द बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा जल्द नही खोलती तो ये आक्रोश रैली फिर होगी।

Next Post

हॉस्पिटल की मांग को लेकर त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों द्वारा 11वें दिन भी धरना जारी, जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। हास्पिटल की मांग को लेकर त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 11 वे दिन भी जारी रहा। अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के 11 वें दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत के तीनों प्रमुखों, प्रधान संगठन सहित केदार घाटी के विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने […]

You May Like