डुंगरी बिजराकोट सड़क पर हुए कार्यों की जांच की मांग

Team PahadRaftar

डुंगरी बिजराकोट सड़क के निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की है।

बताया कि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर की इस सड़क पर वर्ष 2019 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। यह सड़क नाबार्ड की आरआइडीएफ-15 योजना के तहत वित्त पोषित है। 373.02 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया। मगर सड़क के निर्माण में कई लापरवाहियां सामने आई है। मानकों के अनुसार सड़क की कटिंग नहीं की गई है। सड़क कई स्थानों पर मानकों से कम काटी गई है। जिससे इस सड़क पर वाहन दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। बताया कि सड़क की ठीक ढंग से फिनिशिंग नहीं हुई है। ज्ञापन दाताओं में लोकेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Next Post

कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां

नगर पंचायत द्वारा आयोजित किए जाने वाला मेला हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के आयोजन को लेकर नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के संचालन के संबंध में सर्व समिति से निर्णय लिया […]

You May Like