देहरादून : स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ के शार्दुल,अदिति,दिया,अंशिका ने दिलाया 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल 

Team PahadRaftar

देहरादून : स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ के शार्दुल,अदिति,दिया,अंशिका ने दिलाया 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल

संजय कुंवर

उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान के बहुउद्देशीय हाल में चल रही स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जनपद के टेबल टेनिस खिलाड़ी बच्चों का जलवा बरकरार है। आज इगास पर्व पर चमोली जनपद के लिए टीटी खेल से 5 ब्रोंज और एक सिल्वर मेडल जीतने की आई खुश खबरी से चमोली जनपद से लेकर सीमांत जोशीमठ नगर में खुशी का माहौल है। स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन की खबर से जोशीमठ से लेकर जिला मुख्यालय चमोली गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक हर्ष का माहौल है। खेल विभाग चमोली के अधिकारियों ने भी टीटी टीम चमोली को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी है। बड़ी बात ये है की इनमें से अधिकतर मेडल विजेता टीटी प्लेयर जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चे हैं, जिन्होंने पहली बार राज्य स्तरीय टीटी खेल के इतिहास में चमोली जनपद का वर्चस्व कायम करते हुए अबतक 5ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर कम उम्र में ही अपनी बेहतर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मेडल विजेता खिलाड़ियों में अंडर 11में शार्दुल नेगी को ब्रॉन्ज मेडल, अदिति नेगी को अंडर 13 में ब्रोंज मेडल,
अंशिका नेगी अंडर 13 में सिल्वर मैडल,दिया सैनी अंडर 13 केटिगिरी में ब्रॉन्ज मैडल तो दिया सैनी को अंडर 15 टी०टी बालिका वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल इसी तरह अंशिका नेगी को अंडर 15 बालिका वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल मिला है। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन है, ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार ने जानकारी दी है कि इस राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता में सभी वर्गों में चमोली जनपद से खेल रहे ज्योर्तिमठ के अधिकांश खिलाड़ी अपने से बड़े उम्र की केटेगिरी में भी खेल रहे है लिहाजा इनका सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतना भी गोल्ड मेडल के बराबर है, उन्होंने बताया की आज अंडर बालिका वर्ग के अंडर 17 आयु वर्ग में भी उम्मीद है की यहां से भी चमोली जनपद को कुछ और मेडल हासिल होंगे, इधर चमोली जनपद के बेहतर प्रदर्शन को लेकर जिले में और इन खिलाड़ियों के गृह नगर ज्योतिर्मठ में भी खुशी की लहर है, मेडल विजेता सभी खिलाड़ियों के अभिभावक भी इनके प्रदर्शन पर बेहद खुशी जताते हुए जोशीमठ ट्रेनिग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार को इसका श्रेय देते हुए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : भालुओं से निपटने के लिए वन विभाग ने नौ टीमें की गठित, सुनील में लगाया पिंजरा

संजय कुंवर  जोशीमठ : जोशीमठ नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए महिला मंगल दल की टीम ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपने के बाद विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है, और भालू से निपटने के लिए अपनी खास रणनीति बनाई है। […]

You May Like