देहरादून : युवा आह्वान इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए संजय चौहान और मांगल गर्ल नंदा सती

Team PahadRaftar

युवा आह्वान इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए संजय चौहान और मांगल गर्ल नंदा सती

देहरादून में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित युवा आह्वान सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 विभूतियों को युवा आह्वान इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

चमोली जिले से 3 लोगों को भी युवा आह्वान इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता और लेखन के लिए संजय चौहान, मांगल गीतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए मांगल गर्ल नंदा सती और लोककला के लिए हरीश भारती को युवा आह्वान इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने युवाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले सभी युवा उत्तराखंड के लिए प्रेरणास्रोत हैं और अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हैं। उन्होंने युवा आह्वान को ऐसी प्रतिभाओं को मंच देने के प्रयासों की सराहना की। वहीं युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी ने बताया, संस्था पिछले आठ वर्षों से युवाओं की प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। अध्यक्ष प्रकाश गौड़ ने कहा, यह सम्मान उन लोगों को दिया गया है जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Next Post

गौचर : डाइट में अंग्रेजी की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

जिला अकादमिक समूह अंग्रेजी की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ केएस असवाल  गौचर : जिला अकादमी समूह चमोली की अंग्रेजी विषय की दो दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा […]

You May Like