देहरादून : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चमोली के शिव सिंह को डिजिटल वॉलिंटियर अवार्ड से किया सम्मानित

Team PahadRaftar

देहरादून : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चमोली के शिव सिंह को डिजिटल वॉलिंटियर अवार्ड से किया सम्मानित।

सोशल मीडिया हमारे जीवन को काफी हद तक प्रभावित करता है। वर्तमान समय में अनेकों प्रकार के साइबर फ्रॉड हो रहें हैं साथ ही सोशल मीडिया पर काफी झूठी सूचनाएं और अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, जिन पर लोग भरोसा करते हैं। कानूनी तौर पर यह जुर्म है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाती है। सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं उससे कहीं अधिक उसके नुकसान भी हैं। वहीं नफरत और झूठी खबरों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हैं और समाज को सही सूचना प्रदान कर के जागरूकता फैलाने का नेक काम कर रहे हैं।

उत्तराखंड पुलिस की ओर से चमोली के निवासी शिव सिंह को सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड से जागरूकता फैलाने हेतु डिजिटल वॉलंटियर अवार्ड से सम्मानित गया है। चमोली निवासी शिव सिंह समाज में सही सूचना प्रदान कर जनता को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। इस वजह से उनको यह अवार्ड उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में गुरुवार को प्रदान किया। शिव सिंह चमोली जिले के दुर्मी गांव के निवासी हैं। वर्तमान समय में न्यूज संवाद उत्तराखंड के संपादक हैं। उनका कहना है कि समाज में आजकल झूठी सूचनाओं को काफी अधिक कॉपी-पेस्ट करके फॉरवर्ड किया जा रहा है जिससे अफवाहें फैल रही हैं और लोगों को गलत सूचनाएं भी मिल रही हैं। सोशल मीडिया एक अभिशाप और वरदान के रूप में हमारे सामने आया है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसको किस तरीके से देखते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जितना सदुपयोग हो रहा है उससे कहीं गुना अधिक गलत तरीके से भी प्रयोग किया जा रहा है जो कि समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। समाज में किसी भी तरह की अफवाह ना फैले इसके लिए यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सदैव समाज के समक्ष सत्य पेश करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल साइबर फ्रॉड विभिन्न तरीकों से हो रहा हैं। व्यक्ति की वर्षों की कमाई साइबर ठग चंद मिनटों में खाता खाली कर देते हैं और भी विभिन्न तरीकों से फ्रॉड हो रहा इसके लिए हम सभी को जागरूक होना जरूरी है।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर महोत्सव में पहली सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के नाम रही

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में आयोजित प्रथम भजन संध्या स्थानीय कलाकारों के नाम रही। स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या में धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसका दर्शकों ने देर […]

You May Like