लाड़ली महोत्सव तपोवन में बेटियों ने दिखाई प्रतिभा की झलक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

लाड़ली महोत्सव तपोवन में बेटियों ने दिखाई प्रतिभा की झलक

सेवा इन्टरनेशनल के सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जोशीमठ विकास खंड के तपोवन ग्राम पंचायत के अटल आदर्श राजकीय इन्टर कालेज में किशोरियों के लिए लाड़ली महोत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर पुष्पा पासवान ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर पालिका गोपेश्वर की अध्यक्षा ने कहा कि हमें अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की जरूरत है बच्चा अपने घर से ही संस्कार सीखता है। मां बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है बेटियां को आगे बढ़ना चाहिए। इस तरह के आयोजन से बेटियां को मंच मिलेगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही अध्यक्षा ने नशे की गिरफ्त में जा रहे बच्चों के बारे में चिन्ता जाहिर की ।

 

प्रधान संघ के महामंत्री प्रधान इराणी मोहन सिंह नेगी ने कहां की हमारे बच्चे लगातार नशे की और बढ़ रहे हैं हमें जागरूक होने की जरूरत है। जिसके लिए हम सब को आगे आना होगा। महामंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन दूरस्थ क्षेत्रों में भी किया जाना चाहिए ताकि उन क्षेत्रों की बेटियों की प्रतिभा भी मंच पर लायी जा सके ।
जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी देते हुते कहा कि बच्चों की सहायता के लिए इस सेवा का आकस्मिक उपयोग करें जिससे बच्चों को मदद मिल सके हमें जागरूक होने की आवश्यकता है।

ज्योति सेमवाल ने किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आज जागरूक होने की आवश्यकता है मासिक धर्म में परेशानियां के समाधान पर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर थाना जोशीमठ की इंस्पेक्टर सुधा रावत ने साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए कहा कि हम लालच के कारण साइबर ठंगी के शिकार हो रहे हैं अपनी अज्ञानता को दूर करें अनजान लिंक को न खोलें एवं ओटीपी शेयर न करें अगर कभी साइबर ठंगी का शिकार हो जायें तो तुरन्त 1930 पर फोन करें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए गौरा शक्ति ऐप की शुरूआत की गयी है आप अपने फोन पर इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें ताकि आपातकाल में आपकी सहायता हो सके।

केन्द्रीय औद्योगिक बल की अमिताभ मिश्रा ने बच्चों को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में जाने की योग्यताओ के बारे में जानकारी दी ।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष हेमलता भट्ट ने बाल कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम तथा ज्ञानेंद्र खंतवाल वरिष्ठ एडवोकेट ने कानून की विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर तपोवन के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश डोभाल ने कहा कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड द्वारा तपोवन आपदा के समय यहां के लोग के लिए जो सहायता की गयी हम उनके बहुत आभारी हैं। लगातार उनके द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के लोकनृत्य में भंग्यूल प्रथम परसारी द्वितीय तपोवन तृतीय एवं समूह नृत्य में ढाक कुंडीखोला प्रथम उर्गम द्वितीय बड़ागांव तृतीय स्थान प्राप्त रहे ।

मेंहदी में लक्ष्मी देवग्राम प्रथम मीनाक्षी उर्गम द्वितीय बेला चौहान तृतीय पोस्टर में सपना डोभाल प्रथम काजल तपोवन द्वितीय अपेक्षा तृतीय निबन्ध में दिव्यांशी प्रथम सलोनी द्वितीय महक डोभाल तृतीय एवं कुर्सी दौड़ में भागीरथी सेमवाल उर्गम प्रथम स्थान पर रही।

सांस्कृतिक परिधान में निशा प्रथम स्नेहा द्वितीय रंगोली में साक्षी प्रथम जस्सी अनुराधा द्वितीय
रिया पलक तृतीय एवं
वाद विवाद प्रतियोगिता प्रिया फरस्वाण प्रथम पक्ष में प्रिया नौटियाल प्रथम विपक्ष में रहे।

लाड़ली महोत्सव में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं पोषण आहार का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में प्रतिमा फरस्वाण क्षेत्र पंचायत सदस्य तपोवन, किशोर सिंह कनियाल प्रधान तपोवन, लक्ष्मी देवी क्षेत्र पंचायत बड़ागांव, सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के प्रबंधक मायाधर साहू, मनवर रावत, प्रदीप नेगी, राजन डबराल, सूर्यकान्त, जीतेन्द्र, शकुन्तला, विवेक पंत, शिवानी, गीता, लता, तरूण, सोनी, संजय बुटोला, गीता, नितिन, भरत, लोकेन्द्र, पुष्पा, प्रीती पंत, सुमित्रा देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल तपोवन, मुसली देवी निदेशक हिमसम्पदा आदि ने विचार व्यक्त किए।

Next Post

औली : लाहौल,औली विंटर गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान,विंटर गेम्स और FIS रेस से पूर्व खिलाड़ी शारीरिक मानसिक रूप से रहें तैयार : विवेक पंवार मुख्य स्की कोच Uk

औली : लाहौल,औली विंटर गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान,विंटर गेम्स और FIS रेस से पूर्व खिलाड़ी शारीरिक मानसिक रूप से रहें तैयार : विवेक पंवार मुख्य स्की कोच Uk संजय कुंवर,औली,जोशीमठ एंकर,,आगामी 2023 फरवरी माह में औली की मेजबानी में होने वाले नेशनल विंटर गेम्स ओर इंटरनेशनल FIS रेस […]

You May Like