डेढ़ किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

Team PahadRaftar

अवैध नशे के विरुद्ध चमोली पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता चरस तस्कर आए गिरफ्त में बरामदकी गई एक किलो 500 ग्राम चरस।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने पदभार संभालते ही अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ के लिए संघन अभियान चलाया जा रहा है।इस महाअभियान में चमोली पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है।

शनिवार को विमल प्रसाद क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना थराली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो चरस तस्कर गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से ₹2,25,000/- की 01 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली पर मुकदमा अपराध संख्या 02/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहासों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Next Post

जोशीमठ में फूटा कोरोना बम, 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ: चमोली जनपद के जोशीमठ में फूटा कोरोना बम, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी 27 लोगों की आई रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन ने दिए रोपवे बंद के आदेश! रविवार को चमोली जिले के जोशीमठ में कोरोना बम फटा, डिप्टी सीएमओ उमा रावत ने बताया कि 34 लोगों के सेंपल लिए गए […]

You May Like