गोपेश्वर में हिल्स फेम’ द्वारा डांस प्रतियोगिता
शनिवार को ‘हिल्स फेम’ द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नगर के प्रतिभावान युवाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ डांस की विभिन्न विधाओं से दर्शकों को परिचय कराना था। आयोजक मंडल के प्रमुख अविनाश यादव एवं हिमांशु परमार के अथक प्रयास एवं सार्थक पहल से गोपेश्वर में विगत कई वर्षों से ‘हिल हॉप’ द्वारा विभिन्न जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं बेटल्स में प्रतिभाग कर नगर के कई प्रतिभावान युवाओं को मंच देने की पहल की जा रही है। संसाधनों एवं प्रोत्साहन के अभावों के बावजूद भी हिल्स फेम के सदस्यों ने आज गोपेश्वर के प्रतिभावान युवाओं को डांस की पुरानी एवं आधुनिक विधाओं में प्रशिक्षण देकर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारने का प्रयास किया जा रहा है। हिल्स फेम के सदस्यों में अविनाश के अलावा हिमांशु परमार, पॉपिंग एंडी (नितेश), कृष्णा, राहुल, सुमित, कृष्णा सुन्द्रियाल व अमित सजवाण द्वारा डांस विधा के संवर्धन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
गोपेश्वर में डांस विधा के संरक्षण एवं प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में हिल्स फेम द्वारा ग्रूव डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 20 युवक-युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों द्वारा डांस की विभिन्न फॉर्म जैसे – हिप हॉप, पॉपिंग इंडियन क्लासिकल, लॉकिंग, क्रम्प आदि का प्रदर्शन कर बेहतरीन प्रस्तुतियां द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया गया। ग्रूव डांस कम्पटीसन सीजन-1 की विजेता करीना खनेरा, उप विजेता सुभांगी नेगी तथा तीसरे स्थान पर अंशुल रहे। इस पूरे कार्यक्रम में अक्षत नाट्य संस्था एवं टीम व्योम द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। अक्षत नाट्य संस्था के अध्यक्ष विजय वशिष्ठ द्वारा हिल्स फेम के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी। कार्यक्रम में सुभाषनगर पार्षद उपेंद्र भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा, रंगकर्मी कुलदीप करासी, मोहित कोठियाल, आयुष बशिष्ठ, धीरज राणा, कृष्णानंद, देवीप्रसाद, पूजा डुंगरियाल, गीता मैंदोली, सुमित सती राहुल आदि उपस्थित थे।
अक्षत नाट्य संस्था के अध्यक्ष विजय वशिष्ठ जी ने कहा कि यदि हिल्स फेम युवा के डांसरों को अगर आम जन समुदाय एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग एवं प्रोत्साहन की खुराक मिलती रहे तो ये निश्चित है कि युवा राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।