ऊखीमठ। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव धीरे – धीरे परवान चढ़ने लग रहा है तथा तल्ला नागपुर के प्रत्येक हिल स्टेशन पर रौनक लौटने लगी है। तल्ला नागपुर के चोपता चांदधार में आयोजित पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जीआईसी चोपता के प्रधानाचार्य परमवीर कुंवर ने कहा कि मेलों के आयोजन से मानव में प्यार, प्रेम व सौहार्द बना रहता है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मनवर सिंह राणा ने कहा कि तल्ला नागपुर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा। महोत्सव संयोजक,जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि चांदधार को प्रकृति ने अपने वैभवो भरपूर दुलार दिया है तथा तल्ला नागपुर के पग – पग पर तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल कहा कि जनमानस के अथक प्रयासों के प्रतिवर्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण बर्त्वाल ने किया। महोत्सव के दूसरे दिन, जीआईसी, प्रावि0, वीडी मेमोरियल, रा0 आदर्श विद्यालय, चिल्ड्रन एकेडमी, सरस्वती विद्या मन्दिर चोपता, प्रावि0 तडाग, सरस्वती विद्या मन्दिर सतेराखाल, प्रावि0 दुर्गाधार, जू हाई स्कूल उर्खोली, दुर्गा पब्लिक दुर्गाधार सहित विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, बृजमोहन नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष सम्पन नेगी, रणवीर सिंह फर्स्वाण, भरत सिंह जगवाण, यशवन्त सिंह रौथाण, अरविन्द नेगी, दीपक भण्डारी, जयकृत सिंह नेगी, दिगपाल सिंह नेगी, देवेन्द्र कुनियाल सहित पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व जी आई सी चोपता के एन एस एस का 11 सदस्यीय दल मौजूद रहे।