पोखरी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन – केएस असवाल पोखरी

Team PahadRaftar

नगर पंचायत द्वारा आयोजित हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी-पर्यटन ग्रामोद्योग महोत्सव दो दिन चलने के बाद सीडीएस विपिन राहत व अन्य कई असामयिक मृत्य पर संपूर्ण देश शोक मे था। सरकार ने तीन दिन राजकीय शोक की घोषणा की,जिसमे यहां संचालित मेले को भी तीन दिन के लिए स्थगित किया गया,उसके पश्चात सीडीएस विपिन राहत रावत को श्रद्धांजलि देने के पश्चात पुनः मेले की तीसरी संध्या का आयोजन शुरू किया गया।तीसरी संध्या की शुरुआत एसबीआई के प्रबंधक बद्रीनाथ दुवेदी ने दीप प्रज्वलित कर की।प्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल ने भोले नाथ के जागर से कार्यक्रम की शुरुआत की,और उनके आछरी जागर की प्रस्तुति पर दर्शक जमकर थिरके,उसके बाद उरेणी को दिन भुरणी ह्वेगी, बद्री-केदार दर्शन की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी। लोक गायिका संगीता ढौडियाल ने मां नन्दा की प्रस्तुति से अपने लोक गीतो की शुरुआत करते हुए हरि काकड़ी झिले मां, लूण पिसी सिले मां की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी,गायक रोहित चौहान की प्रस्तुति धनसिंह की गाड़ी चलिए चम्बल बाजार व न जा तू यकुली भाषा के गीतो पर दर्शक खूब थिरके।

कड़ाके की ठंड के बाद भी दर्शक जमकर कार्यक्रम का लुप्त लेते रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने मेला संचालन मे प्रतिभाग करने वाले सभी लोगो का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ठंड मे भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होने विधायक महेन्द्र भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पोखरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसमे व्यक्ति विशेष की राजनीति को विराम लग गया है, और आम जनता का मेला हो गया है। इस अवसर पर ईओ संजय रावत, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत सहित कई लोग देर रात तक मेले के कार्यक्रमो का आनन्द ले रहे थे।मंच संचालन टीपी सती,बीएन किमोठी,महेश किमोठी व हर्ष बल्लभ थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया।मेले के चतुर्थ दिवस को मंच पर छात्र-छात्राओ की क्विज प्रतियोगिताए आयोजित की गयी। प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग से राइका रडुवा प्रथम, राइका नागनाथ द्वितीय व टैगोर चिल्ड्रन एकेडेमी पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग मे उमराव सिंह कोठियाल सरस्वती विद्या मंदिर पोखरी प्रथम, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्ली द्वितीय व राजकीय बालिका इण्टर कालेज पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे राइका नागनाथ प्रथम, टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी द्वितीय व राबाइका पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कई अन्य शो आइटमो की प्रस्तुतियां दी गयी है।

Next Post

नंदा देवी मंदिर निर्माण के लिए मिश्रा परिवार ने दिए पांच लाख रुपए

बंड क्षेत्र की अाराध्या देवी मां नंदा के पौराणिक मंदिर के गर्भगृह व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रैतोली गांव के मिश्रा परिवार ने पांच लाख रुपए की धनराशि देकर उदाहरण पेश किया है। रैतोली गांव के जानकी प्रसाद मिश्रा व उनके परिवार द्वारा पांच लाख रुपए की धनराशि बंड […]

You May Like