चिपको आंदोलन की 49वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Team PahadRaftar

संजय कुंवर रेणी जोशीमठ

धौली गंगा और ऋषि गंगा घाटी के मध्य बसे सीमांत रैणी गांव में चिपको आंदोलन की 49 वीं वर्षगांठ का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।

जिसमें महिला मंगल दलों व उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक जगदीश नैथवाल व  उत्तराखण्ड के लोक जागर गायिका पम्मी नवल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सबसे पहले चिपको आंदोलन की प्रणेता स्व० गौरा देवी के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर वृक्षारोपण किया गया। इस समारोह के अध्यक्ष जोशीमठ के उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, वशिष्ठ अतिथि नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक श्री बी0 बी0 मर्तोलिया ,जोशीमठ पी0 कॉलेज के प्राचार्य खाली व तहसील जोशीमठ के तहसीलदार रवि शाह व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथि थे।

Next Post

आशाओं के पहले बैच की प्रथम आशा प्रमाणपत्र परीक्षा शुरू

संजय कुंवर चमोली : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं के पहले बैच की प्रथम आशा प्रमाणपत्र परीक्षा NIOS के निर्देशन में शुरू स्वास्थ्य विभाग चमोली में कार्यरत 663 आशा कार्यकर्ताओं में से पहले बैच में करीब 257 आशा कार्यकर्ताओं की आशा प्रमाणपत्र परीक्षा आज से शुरू हो गई। इस परीक्षा […]

You May Like