बदरीनाथ धाम में बारिश के बीच दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम से बड़ी खबर

मौसम विभाग के यलो अलर्ट जारी करने के बाद भी बदरीनाथ धाम की यात्रा बदस्तूर जारी, तीर्थयात्रियों में नारायण के दर्शन के लिए भारी उत्साह बना है। मंदिर सिंह द्वार के बाहर बारिश की फुहारों के बीच श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए लगा तांता।

श्री बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच देश – प्रदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु नारायण के दर्शन के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। श्रद्धालु तन्मयता से कर रहे हैं भगवान बदरी विशाल के दिव्य दर्शन का इंतजार। बैकुंठ धाम में मौसम विभाग के यलो अलर्ट पर एक बार फिर आस्था भारी नजर आ रही है। यात्रा के सुचारू रूप से संचालन हेतु बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय बदरीनाथ धाम में डेरा डाले हुए हैं।वहीं अबतक भू – बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में करीब 40 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री हरि नारायण के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है।

Next Post

बदरीनाथ : बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से की अपील, यात्रा से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें : वीडियो में देखें

संजय कुंवर बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की तीर्थयात्रियों से अपील   श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ धाम से वीडियो संदेश जारी कर कहा कि श्री बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम में मौसम प्रतिकूल होने तथा वर्षा- […]

You May Like