गांधी जयन्ती की पूर्व बेला पर क्रॉस कंट्री दौड़ सपंन्न।
गोपेश्वर : खेल विभाग चमोली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती की पूर्व बेला पर शनिवार को स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक सात आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ श्रीमती लता झिक्ंवाण प्रभारी प्रधानाचार्या, रा0 कन्या हाई स्कूल नैग्वाड गोपेश्वर जनपद चमोली द्वारा किया गया।
1-अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए 02 किमी0 दौड़ में 243 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के कृष्णा विष्ट व अभिषेक सेमवाल ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, जीआईसी डुंगरी-मैकोट के दीपक कुमार ने तृतीय, यू0पी0एस0 गोपेश्वर के बादल ने चतुर्थ, जीआईसी ग्वाड देवलधार के मयंकदीप ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार यू0पी0एस0 गोपेश्वर के सागर नेगी व जीआईसी बैरागना के दिव्यांशु शर्मा को दिया गया।
2-अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए 03 किमी0 दौड़ में 153 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के आदित्य बर्त्वाल, ने प्रथम, क्राइस्ट एकेडमी के रूद्राश नेगी ने द्वितीय, जीआईसी ग्वाड देवलधार के सागर राणा ने तृतीय, प्रेम शान्ति एकेडमी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने चतुर्थ, जीआईसी बैरागना के तनिष ठाकुर ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड- देवलधार के अनुराग कुमार एवं रा0उ0मा0वि0 लासी के आर्यन को दिया गया।
3- अण्डर 18 वर्ष के बालकों के लिए 05 कि0मी0 दौड़ में 113 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने प्रथम, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के दिगम्बर कुवॅर ने द्वितीय, रा0ई0का0 माणा-घिंघराण के प्रियांशु बिष्ट ने तृतीय, जीआईसी नन्दानगर के हरीश सिंह ने चतुर्थ तथा के0वी0 गोपेश्वर के समीर विष्ट ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड देवलधार के अभिषेक पुरी एवं पीस पब्लिक स्कूल के आदित्य को दिया गया।
बालिका वर्ग
1-अण्डर 12 वर्ष की बालिकाओं के लिए 02 कि0मी0 दौड में 108 बालिकाओं ने भाग लेकर जीआईसी डुग्री-मैकोट की बेबी ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना की हिमानी ने द्वितीय, के0वी0 गोपेश्वर की आभा ने तृतीय, जीजीएचएस नैग्वाड की प्राची नेगी ने चतुर्थ तथा जीआईसी बैंरागना की हेमवन्ती राणा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जेम्स एकेडमी गोपेश्वर की अर्पिता व के0वी0 गोपेश्वर की रियांशी को दिया गया।
2-अण्डर 16 वर्ष की बालिकाओं के लिए 03 कि0मी0 दौड में 96 बालिकाओं ने भाग लेकर यूपीएस गोपेश्वर के सृष्टि नेगी ने प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की टैमी ने द्वितीय, के0वी0 गोपेश्वर अदिती नेगी ने तृतीय, जीआईसी बैरागना के ईशा बर्त्वाल ने चतुर्थ, क्राइस्ट एकेडमी की रोशनी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार एसवीएम गोपेश्वर की ललिता फरस्वाण एवं के0वी0 गोपेश्वर की कल्पना को दिया गया।