संजय कुंवर जोशीमठ
ब्रेकिंग न्यूज
जोशीमठ नगर क्षेत्र में दरारों और बदरीनाथ हाईवे पर गड्डे बनने का सिलसिला फिर शुरू
जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे की मुख्य सड़क पर बना बड़ा गहरा गढ्डा, दहशत का माहौल
छावनी बाजार के सामने बदरीनाथ रोड पर सड़क में बन रहा बड़ा होल,स्थानीय लोगों ने सुबह मार्निंग वॉक के समय देखा हाईवे पर बना ये गढ्डा।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर बीच सड़क में दिख रहे इस गड्डे को 20 फीट से भी ज्यादा गहरा बताया जा रहा है। गड्ढा बढ़ने से हो सकती कोई बड़ी अनहोनी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीआरओ के आला अधिकारियों की टीम मय वर्कर मौके पर पहुंचीं और इस गड्ढे को भरने का काम जारी है। लेकिन बताया जा रहा की यह होल 20 से 30 फीट गहरा है और इसमें पत्थर फेंकने पर पता नहीं लग रहा कि कहां गया। फिलहाल बीआरओ की टीम मौके पर मौजूद है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे के बीच सड़क पर बने गड्डे से मची अफरा तफरी, हाईवे पर सेना,पांडुकेश्वर, लाम बगड़,मारवाड़ी जेपी कम्पनी सहित जोशीमठ नगर क्षेत्र के वाहन पैट्रोल पम्प से लेकर आने – जाने के लिए इसी सड़क का करते हैं उपयोग। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंट साहिब फूलों की घाटी जाने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए महत्तवपूर्ण माना जाता है यह सड़क मार्ग। ऐसे में दरारों के बाद अब जोशीमठ नगर के इस महत्वपूर्ण लाइफ लाईन मानी जाने वाली सड़क पर दरार और गड्ढा होने की खबर से एक बार फिर जोशीमठ में माहौल बदल गया है।