जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी हद तक खतम हो गया है और स्वस्थ होने वालों की दर रोजाना बढ़ रही है। इसके चलते कोविड अस्पताल भी लगभग खाली हो गए हैं। पिछले चौबीस घंटों में केवल एक व्यक्ति में ही करोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि सक्रिय मामले घटकर 43 रह गए। अभी तक जिले में कोरोना से कुल 12095 लोग संक्रमित हुए। जिसमें से 99.64 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग जारी है। आज जिले से 894 सैंपल लिए गए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लोगों से निरतंर अपील की जा रही है कि वे कोविड नियमों का पालन करें। दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य होने के बावजूद अभी भी पूरी सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट से तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के उपाय एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बच्चों को जिंक, विटाइमिन, ओमेगा थ्री, सेलेनियम युक्त पौष्टिक आहर युक्त भोजन देने की सलाह दी जा रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है। हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर और 45 प्लस के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन के बाद 18 प्लस के युवाओं का वैक्सीनेशन जारी है। 18 प्लस में अभी तक 48.1 प्रतिशत युवाओं को पहली डोज वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुजुर्ग एवं दिब्यांगजनों को उनके घर पर ही टीका लगा रही है और जरूरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 695 गांवों में जाकर 31433 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 5660, गैरसैंण बैरियर पर 4405 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब एक मरीज भर्ती है। जबकि 42 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 17249 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।