कोरोना संकट : प्रधान सरोज भट्ट ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत बुरूवा की प्रधान श्रीमती सरोज भटट् भी गरीब , असहाय व विकलांगों की मदद के लिए आगे आईं। पहले चरण में उन्होंने मदमहेश्वर घाटी के पांच गावों के 78 गरीब, असहाय व विकलांगों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की है। मिली जानकारी के अनुसार मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत बुरूवा की प्रधान सरोज भटट् ने बुरूवा, मनसूना, गिरिया, गैड़ व गडगू के 78 गरीब, असहाय व विकलांगो को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की है।

प्रधान बुरूवा सरोज भटट् ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब , असहाय , विधवा व विकलांगो के सम्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है इसलिए छोटे से प्रयास के तहत प्रथम चरण में पांच गांवों के 78 गरीब, असहाय व विकलांग परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी है। उन्होंने कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में बहुत सामाजिक संगठनों ने गरीब, असहाय, विधवा व विकलांगो की मदद के लिए हाथ बढाया है! उन्होंने बताया कि मदमहेश्वर घाटी के दर्जनों गांवों में गरीब, असहाय, विधवा व विकलांगो की संख्या में निरन्तर वृद्धि देखने को मिल रही है इसलिए समय – समय पर उनकी मदद के लिए एक सामाजिक संगठन का गठन किया जायेगा!

 

उन्होंने कहा कि शीध्र ही मदमहेश्वर घाटी के जनमानस को साथ लेकर सामाजिक संगठन का गठन किया जायेगा जिससे गरीब, असहाय, विधवा व विकलांगो की समय पर यथा सम्भव मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय, विधवा व विकलांगो की मदद करने के साथ ही गरीब कन्याओं की डोली विदाई में मदद करना, पर्यावरण, तीर्थाटन, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण, दहेज, प्रथा, मध्य निषेध सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करना होगा।

Next Post

विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के दीदार के लिए खुली - संजय कुंवर फूलों की घाटी/जोशीमठ

खुशखबरी : यूनेस्को विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए खुली अपनी दुर्लभ जैवविविधता के लिए प्रसिद्ध यूनेस्को की विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क आज 1जुलाई से प्रकृति प्रेमियों और आम पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। घाटी के खुलने की खबर से […]

You May Like