कोरोना संकट : गरीब बेटी की शादी में मदद के लिए आगे आया उम्मीदें ग्रुप, शादी के लिए दी राशन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

उम्मीदें ग्रुप गोपेश्वर द्वारा गरीब लड़कियों की शादी में राशन व सब्जी दी गई। विगत 11 वर्षों से गरीब व असहायों की मदद के लिये बनाया गया है ग्रुप । विधवा गरीब महिला संकरी देवी शिव शक्ति नगर गोपेश्वर की बेटी की शादी के लिये 10 हजार रुपये की राशन की मदद की। वहीं ग्रुप द्वारा गुण्डी लाल की लड़की की शादी में 3 हजार रुपये की मदद की गई। ग्रुप के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि समय-समय पर ग्रुप द्वारा गरीबों को कोरोना काल मे राशनन भी बांटी गई।सामाजिक सरोकारों के साथ ही धार्मिक वह पर्यावरण वह रचनातमक कार्यों में ग्रुप सदैव कार्य करता है। इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक मनोज बिष्ट ने कहा कि नर सेवा ही नारयण सेवा है वह ग्रुप सेवा के लिये ही बना है इस अवसर पर मनोज बिष्ट, मनोज तिवारी,जया सेमवाल,दिनेश तिवारी समेत उम्मीदे ग्रुप के सदयस्य मौजूद थे।

Next Post

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : मनोज रावत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ ! वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होने तथा कोरोना संक्रमण के मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तहसील, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा जीप टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक तहसील सभागार में समपन्न हुई, बैठक में […]

You May Like