कोरोना संकट : सरकार द्वारा व्यापारियों को दिया जाए आर्थिक पैकेज – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

उद्योग व्यापार मंडल के जनपदीय सम्मेलन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी । व्यापारियों नें प्रांतीय नेतृत्व से इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए शासन से वार्ता करनें की माँग की । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मेलन में व्यापारियों का कहना था कि कोरोना काल के कारण पिछले एक साल से व्यापारियों को व्यापक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए शासन से आर्थिक पैकेज जारी किया जाना चाहिए । जिला पंचायत नगर पालिका और नगर पंचायतों द्वारा व्यापारियों से जो टैक्स वसूल किया जाता है उसे एक साल तक माफ किये जानें , व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का बिजली – पानी का बिल माफ करनें तथा व्यावसायिक ऋण व सीसी ऋण पर पड़नें वाले ब्याज पर छूट और छूटी हुयी ऋण किश्तों को जमा करनें के लिए अतिरिक्त समय दिए जानें की माँग व्यवसायियों नें प्रमुखता से की । इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़नें वाले नगर व कस्बों में निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा छोड़े गये अपूर्ण कार्यों से व्यापारियों को हो रही परेशानियों पर भी चर्चा सम्मेलन में हुयी ।

संगठन के पदाधिकारियों नें सभी माँगों पर सरकार से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही किये जानें का भरोसा दिलाया और संगठन की मजबूती बनाये रखनें की अपील स्थानीय कार्यसमितियों से की । सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा , गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट , प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सेमवाल व राकेश कुमार डिमरी , प्रदेश मंत्री दिगपाल नेगी , प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील पंवार , जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल , नगर अध्यक्ष राकेश लिंगवाल , जिला उपाध्यक्ष विजय प्रसाद डिमरी , कुलदीप वर्मा , ईश्वरी मैखुरी व जनपद के सभी विकासखंडों की नगरीय इकाइयों के अध्यक्ष , महामंत्री व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

Next Post

गैरसैंण की बेटी आरती भंडारी का अंडर -19 महिला क्रिकेट टीम में चयन, डीएम चमोली ने दी शुभकामनाएं - पहाड़ रफ्तार

सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड गैरसैंण गांव फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल निवासी बालिका आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर आरती भंडारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच […]

You May Like