लखीमपुर घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस, दी गिरफ्तारी – केएस असवाल कर्णप्रयाग

Team PahadRaftar

लखीमपुर घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्लॉक कार्यालय से तहसील तक जुलूस निकालकर तहसील परिसर में एक घन्टे तक धरना दिया। इस दौरान तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी। जिन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे है।
इस मौके पर पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मनीष खण्डूरी प्रदेश महामन्त्री हरी कृषण भट्ट जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट सुरेश डिमरी ईश्वरी मैखुरी महेश खण्डूरी आदि कार्यकता मौजूद रहे ।

Next Post

मुख्यमंत्री ने किए बाबा केदार के दर्शन - पहाड रफ्तार

केदारनाथ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम के दर्शन किए। निर्माण कार्यों का लिया जायजा। केदारनाथ में पहुंच कर मंदिर दर्शन किए और यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान केदारनाथ धाम में हक हकूक धारियों और तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी अपनी […]

You May Like